छत्तीसगढ़ कोरबा जिला खाद्य विभाग की कार्यवाही टीम ने मुख्य रूप से खाद्य निरीक्षक शुभम मिश्रा खाद्य निरीक्षक सुशील कुमार टंडन खाद्य निरीक्षक उर्मिला गुप्ता की संयुक्त टीम के व्दारा सदल सघन जांच कार्यवाही की गई।
जिला खाद्य विभाग की टीम बरसात एवं त्योहारी सीजन को देखते हुए होने वाले दुष्प्रभाव से उत्पन्न बीमारियों के प्रभावी अग्रिम रोकथाम करने क्षेत्र में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों होटलों मैं सघन निरीक्षण करते हुए उरगा में संचालित गुरुजी होटल से एक चूल्हा सहित 3 घरेलू सिलेंडर एवं सांझा चूल्हा होटल उरगा से 2 सिलेंडर सहित एक चूल्हा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए जप्त किया गया।
प्रतिष्ठानों में निर्मित भोज्य पदार्थों एवं परिसर की स्वच्छता हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने हिदायत देते हुए संबंधित संचालकों को समझाइश दी गई।