)दुनियाभर में लाखों प्रजाति के जीव पाए जाते हैं. इन सभी जीवों की अपनी एक खासियत होती है, जिसके कारण इन्हें जाना जाता है. क्या आप जानते हैं कि कछुआ का बच्चा अंडा के अंदर से बोलता है.कछुआ पानी में रहने वाला जीव है. कछुआ को लेकर कहा जाता है कि उसका कवच काफी मजबूत होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कछुआ का अंडा भी काफी अलग होता है.
1/7वैज्ञानिकों के मुताबिक कछुआ का बच्चा अंडे के अंदर से ही बोलता है और आवाज निकालता है.वैज्ञानिकों के मुताबिक कछुआ का बच्चा अंडे के अंदर से ही बोलता है और आवाज निकालता है.
2/7अब सवाल ये है कि आखिर कोई बच्चा अंडे के अंदर से आवाज निकालकर कैसे बात कर सकता है.अब सवाल ये है कि आखिर कोई बच्चा अंडे के अंदर से आवाज निकालकर कैसे बात कर सकता है.
3/7बता दें कि कुछ जानवर अंडा देते हैं, फिर उसे काफी समय तक सेते हैं, जिससे बच्चा अंडा के बाहर आ सके. लेकिन कछुआ का अंडा बाकी जानवरों से अलग माना जाता है.बता दें कि कुछ जानवर अंडा देते हैं, फिर उसे काफी समय तक सेते हैं, जिससे बच्चा अंडा के बाहर आ सके. लेकिन कछुआ का अंडा बाकी जानवरों से अलग माना जाता है.
4/7गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने कछुआ के अंडा पर काफी समय तक रिसर्च किया है. कोहेने अभी स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं.गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने कछुआ के अंडा पर काफी समय तक रिसर्च किया है. कोहेने अभी स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख विश्वविद्यालय में पीएचडी के छात्र हैं.
5/7गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने रिसर्च के दौरान एक विशेष माइक के माध्यम से जाना है कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर रहते हुए भी बात करते हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर एक तरह का गाना गाते हैं.गेब्रियल जॉर्जीविच कोहेन ने रिसर्च के दौरान एक विशेष माइक के माध्यम से जाना है कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर रहते हुए भी बात करते हैं. हालांकि उन्होंने दावा किया कि कछुए के बच्चे अंडे के अंदर एक तरह का गाना गाते हैं.
6/7कोहेन ने अपनी रिसर्च में पाया है कि ये जानवर अपनी सांस के माध्यम से संवाद करते हैं. समुद्री कछुए वास्तव में अपने अंडों के भीतर से यह संकेत देने के लिए गाते हैं कि वे एक ही समय में बच्चे पैदा करेंगे.कोहेन ने अपनी रिसर्च में पाया है कि ये जानवर अपनी सांस के माध्यम से संवाद करते हैं. समुद्री कछुए वास्तव में अपने अंडों के भीतर से यह संकेत देने के लिए गाते हैं कि वे एक ही समय में बच्चे पैदा करेंगे
.7/7रिसर्च के मुताबिक अंडे के अंदर से कछुओं का बच्चा अपनी मां से संवाद करने के लिए भी इस तरह से आवाज निकालता है. हालांकि उस ध्वनि को कोई आम इंसान नार्मल तरीके से नहीं सुन सकता है. इसके लिए माइक की जरूरत होती है. वैज्ञानिक इस विषय में अभी और रिसर्च कर रहे हैं.रिसर्च के मुताबिक अंडे के अंदर से कछुओं का बच्चा अपनी मां से संवाद करने के लिए भी इस तरह से आवाज निकालता है.