कोरबा:- वन मंडलाधिकारी कटघोरा के निर्देशानुसार प्रबंध संचालक वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजना अंतर्गत महाप्रबंधक एनटीपीसी के सहयोग से त्रिदिवसीय आनंद मेले का आयोजन जमनीपाली में 4/1/2024 से 6/1/2024 तक आयोजित किया गया जिसमें लोगों को हर्बल उत्पाद एवं वन औषधियों के उपयोग एवं लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हर्बल उत्पाद के विक्रय एवं प्रदर्शन के लिए संजीवनी विक्रय केंद्र कटघोरा द्वारा स्टॉल लगा हर्बल उत्पाद में अश्वगंधा,शतावरी,सफेद मूसली,कोच पाक,गिलोय, कालमेघ,मधुमेह नाशक, मुलेठी,सितोपलादि,शुद्ध शहद,एलोवेरा च्यवनप्राश भृंगराज निर्गुंडी महाविशतेल त्रिफला हर्बल साबुन बस्तर काजू आंवला चूर्ण आंवला अचार मुरब्बा महिला मित्र और स्वादिष्ट एवं प्राकृतिक पोषक तत्वों से भरपूर गुणकारी औषधीय को आरती मंगेशकर के द्वारा लोगों को जानकारी देते हुए वितरण किया गया इसके साथ ही साथ डी एल कटाक्वार जिला सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं शीतल निकुंज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशानुसार विधिक जागरूकता शिविर कर लोगों को निशुल्क कानूनी जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण कर आगामी लोक अदालत के बारे में जानकारी प्रदान किया गया । गुमशुदा बच्चों पर होने वाले अपराध महिलाओं के अधिकार नालसा टोल फ्री नंबर 15100, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि की जानकारी पैरा लीगल वालंटियर आरती मंगेशकर द्वारा दी गई।