
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर अति0 पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में अवैध कोयला तस्करी, कबाड़, डीजल चोरों पर अंकुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग कर अपराधों की रोकथाम करने निर्देश प्राप्त हुआ था ।
निर्देश के पालन में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा दिनांक 17.04.2022 को प्रआर.रामकुमार उइके, हमराह आरक्षक हितेश राव, राम पाटले, सैनिक शांतनु राजवाडे के उरगा थाना क्षेत्र में टाउन पेट्रोलिंग एंव अपराध पतासाजी के लिये रवाना किया गया था कि शाम करीब 6:00 बजे मुखबीर सूचना मिला कि माजदा वाहन क्र. सीजी 12 एस 13292 में कबाड़ लोहा भरकर कोरबा से चांपा की ओर जा रहे है
उक्त कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जांगडे, प्र.आर.रामकुमार उइके, आरक्षक हितेश राव, आरक्षक राम पाटले एंव सैनिक शांतनु राजवाड़े की भूमिका सराहनीय रही है।