
आई जी सर सरगुजा श्रीमान अजय
विनोद गुप्ता बलरामपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
जी हां बलरामपुर जिले वाडफनगर में चौकी वाड्रफ नगर में 17 /3 /2022 एक मवैसीयो से भरे ट्रक को तस्करों द्वारा ले जाते पकड़ा गया था इसमें एक आरोपी उसी दिन रिमांड पर भेज दिया गया था । वह अन्य तस्करों का पता तलाश किया जा रहा था जिसमें एक आरोपी उसी दिन रिमांड पर भेज दिया गया था जिसमें एक अन्य आरोपी सलीम कुरैशी को आज वाडफ नगर चौकी पुलिस के द्वारा आई जी सर सरगुजा एवं बलरामपुर एसपी सर के निर्देश पर अंबिकापुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है ट्रक में अवैध जानवर तस्करी करते हुए ट्रक को गौ सेवक लोग पकड़े थे और थाना के हवाले सुपुर्द किए थे सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव बलरामपुर जिले के एसपी रामकृष्ण साहू तत्काल हरकत में आए और सभी आरोपियों को दबोच लिए गए और रिमांड पर जेल भेज दिया गया आईजी अजय कुमार यादव और एसपी रामकृष्ण साहू बहुत ही सराहनीय काम किए और सभी आरोपियों को पकड़ा गया और थाना प्रभारी विनोद पासवान, के साथ कांस्टेबल आकाश तिवारी, जुगेश जायसवाल,संतोष गुप्ता शिव पटेल की सराहनीय भूमिका रही और पशु तस्करी पर मचा हड़कंप।
