दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भारतीय नागरिकता मिल गई है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है. अक्षय ने प्रूफ शेयर करते हुए लिखा- ‘दिल और सिटिजनशिप, दोनों हिंदुस्तानी’ .
एक पुरानी रिपोर्ट में अक्षय कुमार ने कहा था कि उनके पास ड्यूअल सिटिजनशिप है. लेकिन भारतीय कानून के तहत कोई भारतीय दो देशों का एक साथ नागरिक नहीं हो सकता. दूसरे देश की नागरिकता लेते ही भारतीय सिटिजनशिप खारिज हो जाती है. Consulate General of India की एक वेबसाइट के मुताबिक, साथ ही ऐसा करने वाले को अपना भारतीय पासपोर्ट अनिवार्य तौर पर जमा भी कराना पड़ता है. ऐसा नहीं करने पर फाइन का भी प्रावधान है.
इंटरव्यू में अक्षय ने कहा था- ‘मैं इस जगह को (कनाडा) को सच में प्यार करता हूं, खुली जगह, खूबसूरत वादी, चौड़ी और साफ सड़कें. ये भारत से बिल्कुल उल्टा है. लेकिन मैं भारत को भी प्यार करता हूं. मैं कनाडा की विंड्सर यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री लेकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं.’