नई दिल्ली:- टमाटर के पौधे को घर में लगाने के लिए आपको सबसे पहले टमाटर को काटकर सूखाना होगा अगर आप इसे बिना सूखाये मिटटी में गाड़ देते हैं तो इससे आपके पौधे में फफूंद लग सकती है। जिससे पौधे खराब हो सकते हैं और आपको हानि हो सकती है।
मिटटी के लिए इन बातों का रखने ख्याल
इसकी मिटटी की तैयारी करने के लिए आपको 10% कोकोपीट, 20% वर्मी कम्पोस्ट, 10% गोबर की खाद और 50-60% गार्डन की मिट्टी लेनी है जिससे इनकी ग्रोथ सही से हो सके। और आपका पौधा बहुत ही कम समय में बहुत जल्दी बड़ा होकर फल देने लगे जिससे आपको बहुत ही फायदा मिलेगा और आपका खर्च भी बचेगा।
रोपण के समय ध्यान रखें ये बातें
रोपण करने के लिए टमाटर के स्लाइस को मिट्टी में 1.5 इंच गड्ढा करके डालना होगा जिससे उसे जर्मिनेट होने की सही जगह मिल सके। टमाटर के पौधे को तेज़ धुप में नहीं रखना है जब इसका पौधा बड़ा हो जाए तो आपको इसे सपोर्ट देने के लिए इसे बांधना होगा जिसे आप लकड़ी की मदद से भी सपोर्ट दे सकते हैं। इसमें ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर ही डालते रहना चाहिए। जिससे की पौधे को पूर्ण पोषण मिल सके।