नई दिल्ली:– एनडीए को बहुमत मिलने के बाद लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है। एनडीए में इस बार नितीश कुमार और चंद्राबाबू नायडू भी शामिल हैं। विपक्षी गठबंधन इंडिया की ओर से दावा किया जा रहा है कि एनडीए गठबंधन की सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं टिकेगी। इस बीच ठाकरे गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने केंद्र की एनडीए सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों में दिल्ली में एक अलग खेल हो सकता है।
आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमने देखा कि एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर ट्वीट किया है। हम भी ईवीएम के बारें में बात कर रहे है। अब मुंबई के उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र में गड़बड़ होने की बात सामने आ रही है। वहीं चुनाव आयोग वहां के सीसीटीवी फुटेज देने से इनकार कर दिया है। दूसरी बात यह है कि शिंदे गुट के कुछ लोग मोबाईल लेकर खड़े थे। उनके मोबाईल में एक ऐप भी था। यह बात सामने आने के बाद आप ऐसे लोगों को कैसे शपथ दिला सकते हैं?
आदित्य ठाकरे ने कहा कि लोग भाजपा से बहुत नाराज थे। इसलिए जनता ने बीजेपी को 240 पर पहुंचा दिया है। अगर ईवीएम नहीं होती तो ये 240 पर भी नहीं पहुंच पाते। दुनिया भर में ईवीएम का इस्तेमाल नहीं होता है। एलन मस्क का टेक्नोलॉजी बहुत विश्वास है, लेकिन वह ईवीएम पर भरोसा नहीं करते हैं।