मुरैना, 9 दिसंबर। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अम्बाह कस्बे में जमीनी विवाद के चलते चार नकाबपोश युवकों ने एक अधिवक्ता को गोली मार दी। गोली लगने से गंभीर रूप घायल अधिवक्ता को उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पेशे से अधिवक्ता मनोज त्यागी प्रॉपर्टी का काम भी करते हैं और उसी के चलते कुछ लोगों का उनसे जमीनी विवाद चल रहा था। कल देर शाम मनोज त्यागी अम्बाह में जयेशवर रोड़ पर खड़े थे। उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार चार नकाबपोश युवक उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगने गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को मुरैना के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उचित उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने चार अरोपियों में से दो की पहचान कर ली है, जबकि दो की पहचान अभी नहीं हो सकी है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार चारों ही आरोपी नाबालिग बताए गए हैं।
#America #Assam #BhupshBaghel #Bilashpur #Chhattisgarh #Chhattisgarhpolice #CMBhupeshBaghel #Coin #community #coronainfected #covid #covid19 #COVID19VACCINE #diesel #Health #Healthcarefacilities #HealthMinistry #Help #Humanity #india #Jagdalpur #Jagdalpurdistrict #Lockdown #Narendra Modi #patients #petrol #Police #PrimeMinister #Raigarh #Vaccination Advocate shot Covidrecovery critical condition Gwalior in land dispute referee