श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब की आज कोर्ट में पेशी होगी. इस दौरान दिल्ली पुलिस रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने श्रद्धा के पिता का DNA सैंपल लिया है. दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनेवाला को दिल्ली की साकेत कोर्ट में पेश करेगी, जहां अदालत से दिल्ली पुलिस उसकी फिर से रिमांड लेने के लिए अर्जी दाखिल करेगी. दरअसल, दिल्ली पुलिस का कहना है कि आफताब की निशानदेही पर अभी वारदात में इस्तेमाल हथियार, श्रद्धा का फोन, वारदात के वक्त पहने गए कपड़े और कई अन्य चीजें बरामद करनी है, जिसके लिए उसकी रिमांड की जरूरत है.