नई दिल्ली:- अगर आपके घर में बच्चे है तो आज हम आपके लिए एक बड़ी खबर लेकर आये है।
APAAR ID
आधार कार्ड, पैन कार्ड और वोटर आईडी कार्ड यह सब जरूरी दस्तावेज है। जिन्हें अभी तक सभी लोग बनवाते आ रहे हैं। बिना इन कार्ड के कोई भी सरकारी या प्राइवेट काम पूरा नहीं होता है। इसी तरह अब आपको बता दे की एक अपार कार्ड आ गया है। यह एक आईडी कार्ड है, जो बच्चों के लिए बेहद जरूरी है। जी हां जैसे की इनकम टैक्स के लिए पैन कार्ड और पहचान बताने के लिए आधार कार्ड जरूरी हो गया इस तरह बच्चों के लिए एक अपार कार्ड आया है। आइये बताते हैं इस अपार कार्ड के बारे में।
इन बच्चो का बनेगा अपार आईडी
अगर आपके घर में 1 से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चे हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है। अब उन बच्चों का अपार आईडी कार्ड बनेगा। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की नई शिक्षा नीति के अनुसार सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों को अपार यानी कि ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमी अकाउंट रजिस्ट्री कार्ड बनाया जाएगा। दरअसल यह वन नेशन वन आईडी कार्ड के उद्देश्य के तहत ही बनाया जाएगा। यह कार्ड सभी बच्चों का बनेगा। जिसमें उनका अलग-अलग आईडेंटिफिकेशन नंबर रहेगा। चलिए आपको बताते हैं कि इस कार्ड में बच्चों की क्या जानकारी रहेगी और इसका इस्तेमाल किस लिए किया जाएगा।
अपार आईडी में दर्ज जानकारी और इस्तेमाल
अपार आईडी सभी बच्चों का यूनिक कार्ड रहेगा। जिसमें बच्चों के पढ़ाई लिखाई की उपलब्धियों की पूरी जानकारी रहेगी। इस कार्ड के तहत उस बच्चे का पूरा ब्यौरा निकल कर सामने आ जाएगा। इसके अलावा बच्चों की बेसिक जानकारी जैसे कि उसका नाम, पता, जन्म तारीख उसकी फोटो, शैक्षणिक उपलब्धि, किसी तरह का बच्चे के नाम से लोन, या फिर पुरस्कार-सम्मान, या फिर बच्चा कोई सरकारी योजना का लाभ उठा रहा है, सब कुछ इस आईडी में दिए नंबर से पता चल जाएगा। चलिए जानते हैं इसका इस्तेमाल और इससे होने वाले फायदे।
इस आईडी कार्ड में दिए नंबर में सारी जानकारी रहेगी। जिसे किसी भी कंप्यूटर में दर्ज करते ही सब कुछ सामने आ जाएगा। अब इसके इस्तेमाल की बात करें तो अगर बच्चा कहीं भी एडमिशन लेने जाता है तो इस कार्ड की जरूरत पड़ेगी। जिससे उसके बारे में पूरा डाटा निकल आएगा, और बच्चों को अलग-अलग कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक ही कार्ड में उनकी सारी जानकारी रहेगी। इस कार्ड की शुरू होने की बात करें तो अगले महीने इसे बनाना बनाया जा सकता है।