रीवा:- शराब ठेकेदार के इशारे में पर अठकेलिया मार रहे मऊगंज पुलिस विभाग के अधिकारी गुड्डू पंडित नियम कायदे की सारी हदें पार कर एक शराब ठेकेदार को दूसरे शराब ठेकेदार पर की गई कार्यवाई का सबूत पेश कर चुकारा लेने के एवज में दे दिए सरकारी और महत्वपूर्ण दस्तावेज, जानकारी के बाद चर्चाओ का बाजार हुआ गर्म, वही मऊगंज पुलिस विभाग में मिर्जापुर के मुन्ना भईया गुड्डू पंडित के बाद अब हुई शराब शुक्ला की इंट्री जिसके चक्कर में पिट गई पुलिस, वही अधिकारी द्वारा पुलिस पर हमले के आरोपियों को हाजिर कराने का मौखिक ठेका भी निकला खोखला,