नई दिल्ली:– गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को गांडेय में आयोजित आभार सह संवाद कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नाम लिए बिना भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन की योजनाओं को सराहा और कहा कि राज्य की जनता के लिए कोई सोचता है तो उनका बेटा हेमंत सोरेन।
विपक्ष कभी सोच भी नहीं सकता
कल्पना सोरेन ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों खासकर महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए ऐसी-ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जिसे विपक्ष कभी सोच भी नहीं सकता है।
महिलाओं के जीवन स्तर में सुधर लाने के लिए मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की गई है।
डरकर हेमंत सोरेन को जेल में डाला
कल्पना ने कहा कि विपक्ष को यह डर सता रहा था कि हेमंत सोरेन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके द्वारा किए जा रहे कार्य उसे सत्ता से दूर न कर दे। इसी कारण पिछले वर्ष 31 जनवरी को उन्हें जेल में डाल दिया गया।
इस बीच ही उनकी अनुपस्थिति में लोकसभा चुनाव हुआ, जिसमें राज्य की जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिला।
जमीनी स्तर पर होगा काम
जब हेमंत जेल से बाहर आए तो जनता ने उन्हें सरकार बनाने का फिर से मौका प्रदान किया। कल्पना सोरेन ने कहा कि झामुमो राज्य की जनता से किए गए वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र गांडेय का जिक्र करते हुए कहा कि शिक्षा की बात हो या स्वास्थ्य की या फिर खेत-खलिहान की, जमीनी स्तर पर यहां काम होगा।
कल्पना सोरेन ने मौके पर उपस्थित मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से इस विधानसभा क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने का आग्रह भी किया। कल्पना ने महिलाओं से आह्वान किया कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह मिल रहे ढाई हजार रुपये का उपयोग वे अपने जीवन स्तर सुधारने में लगाएं।
इस राशि का सदुपयोग जरूरी कार्यों में ही हो तथा राशि फालतू कार्यों में खर्च नहीं करें। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन का सपना राज्य की महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाना है।
क्या है मंईयां सम्मान योजना
झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है।
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले इस योजनाओं के तहत महिलाओं को 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती थी। चुनाव जीतने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना की राशि को बढ़ाकर 2500 रुपये करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर भी की जा रही है।