श्रीगंगानगर, 26 अक्टूबर। राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में सीमावर्ती हिंदुमलकोट थाना क्षेत्र के गांव दूलापुर केरी में एक युवती शादी के चार दिन बाद ही अपने पीहर गांव के एक युवक के साथ गायब हो गई।वह घर से सोने-चांदी के जेवरात तथा नगद राशि भी ले गई।
पुलिस के मुताबिक दूलापुर केरी गांव के पेमाराम नायक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी पुत्री दुर्गा (19) की शादी विगत 11 अक्टूबर को श्रीगंगानगर में एसएसबी रोड पर गली नंबर 6 निवासी सुभाष नायक से की थी। शादी के बाद दुर्गा पहले पग फेरे के लिए 14 अक्टूबर को पीहर आई। वह 14-15 अक्टूबर की रात लगभग 12 बजे घर से गायब हो गई। जाते हुए वह डेढ तोला सोने और 250 ग्राम चांदी के जेवरात तथा लगभग 50 हजार रुपए ले गई।
पुलिस के मुताबिक पेमाराम नायक ने दर्ज करवाई गुमशुदगी रिपोर्ट में दूलापुर केरी के ही एक युवक अच्चू पर उसकी पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। दोनों अभी तक नहीं मिले हैं।