नई दिल्ली:- मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। उनकी टीम अब तक लगातार इस सीजन तीन मैच गंवा चुकी है। गुजरात टाइटंस को हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में 2022 में आईपीएल का खिताब जिताया था और पिछले सीजन गुजरात की टीम ने फाइनल तक का सफल तय किया था।
इस बार मुंबई इंडियंस के लिए बतौर कप्तान उनका लक नहीं चल रहा। मुंबई की टीम आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सबसे आखिरी पायदान पर है। हार्दिक को लेकर फैंस उनसे खफा है, जिसका नजारा होम ग्राउंड वानखेड़े में देखने को मिला। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे नजर आ रहे हैं।
हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी खफा हैं। मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी हार के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिला रहे थे तो हार्दिक के साथ मुंबई टीम के प्लेयर्स ने गम नहीं बांटा। हार्दिक की तस्वीर जो वायरल हो रही है, उसमें देखा गया कि हार्दिक अकेले डगआउट में बैठे हुए हैं।
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 में ओपनिंग मैच में गुजरात टाइटंस से 6 रन से हार का सामना किया। दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 31 रन से मात दी। तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस को राजस्थान रॉयल्स से 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। राजस्थान के खिलाफ मुंबई टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह ध्वस्त हुआ। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए थे।