बीजापुर :- त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है. जिसके बाद राजनीतिक दलों के बीच बैठकों का दौर शुरु हो चुका है. बीजेपी और कांग्रेस में दावेदारों और प्रत्याशी चयन की रायशुमारी भी तेज हो गई है. कांग्रेस पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे जगदलपुर के पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने बीजापुर नगर पालिका के दावेदारों के आवेदन लिए. जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालू राठौर के मुताबिक नगरीय निकाय चुनाव के लिए 15 वार्डों के लिए अब तक 39 आवेदन प्राप्त हुए है. अभी लिस्टिंग जारी है आगे और भी आवेदन आ सकते हैं.
बीजेपी और कांग्रेस ने नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. सोमवार को आदर्श अचार संहिता लागू होते ही दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. कांग्रेस के विधायक विक्रम मंडावी और भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए तैयारियों पर चर्चा की.
रायशुमारी के बाद प्रत्याशियों का होगा चयन : वहीं बीजेपी की माने तो रायशुमारी करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों के आवेदन मंगाए गए हैं.भारतीय जनता पार्टी ने बीजापुर विधानसभा क्षेत्र के तीन मंडल के पदाधिकारियों से रायशुमारी करते हुए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बीजेपी जिलाध्यक्ष घासीराम नाग ने उसूर और भोपालपटनम में पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक की और चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की.
बीजेपी के कुटरू, भैरमगढ़ और बीजापुर बीजापुर के मंडल अध्यक्षों, महामंत्री, युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के बीच रायशुमारी हुई और सभी मंडलों के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं- घासीराम नाग, जिलाध्यक्ष बीजेपी
वहीं बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने भैरमगढ़ ब्लॉक में 60 पंचायतों की एक साथ आम सभा आयोजित की. उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहने के निर्देश दिए .