सूरज साहू TV 36 Hindustan
मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेने आज विकाखण्ड पथरिया के ग्राम हथनीकला पहुॅचे। उन्होंने वहां गोठान में गोबर एवं गौमूत्र खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण, विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन आदि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने किसानों को पैरादान करने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि पशुधन के संरक्षण एवं संर्वधन के लिए गौठान बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल की कटाई के पश्चात् गोठानों में पैरादान अवश्य करेेें, जिससे गौठान में पशुधन के लिए पर्याप्त चारा उपलब्ध हो सके।
*टसर धागाकरण सह प्रशिक्षण इकाई का भी किया निरीक्षण*
कलेक्टर ने गौठान मशरूम उत्पादन, मुर्गीपालन और बकरी पालन सहित अन्य गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिये, जिससे समूह की महिलाएं अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त कर आर्थिक रूप से सशक्त व मजबूत हो सकें। उन्होंने गौठान के समीप टसर धागाकरण सह प्रशिक्षण इकाई का भी निरीक्षण किया और धागा निर्माण हेतु आवश्यक उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने प्रशिक्षण इकाई के कार्यरत् श्रमिकों की संख्या, मजदूरी भुगतान, प्रशिक्षण इकाई से होने वाली आमदनी के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिये।
ग्रामीणों से चर्चा कर ली उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी
कलेक्टर ने ग्रामीणों से भी चर्चा की और शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन सामग्री की उपलब्धता, जल जीवन मिशन के तहत पेयजल, राजस्व प्रकरणों के निराकरण, पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव, ग्रामसेवक एवं स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, सामाजिक पेंशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने किसानों को रबी मौसम में धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम के मैदान का समतलीकरण हेतु कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। वहीं कलेक्टर ने ग्रामीणों द्वारा सड़क से संबंधित समस्या बताए जाने पर बताया कि जिले में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्राम हथनीकला से पथरिया सड़क मार्ग भी जल्द बनेगा।
ग्राम हथनीकला पहुॅचकर माॅ अष्टभुजी दुर्गा देवी की पूजा-अर्चना
इससे पहले कलेक्टर ने ग्राम हथनीकला में अष्टभुजी माॅ दुर्गा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना कर और माथा टेककर आर्शीवाद लेते हुए जिले की सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर में कलश कक्ष सहित मंदिर प्रांगण का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर तीर्थराज अग्रवाल, पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रिया गोयल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।