छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के सहदेव की नई विडियो के कारण एक बार फिर चर्चाओ में है . सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले सहदेव दिरदो का अब एक नया सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है . वायरल हो रहे वीडियो में बचपन का प्यार गाने के बाद सहदेव अब बेला चाओं सॉन्ग गाता नजर आ रहा है . 15 सेकेंड के इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी पसंद कर रहे है . सहदेव के इस वीडियो को लाखों व्यू मिला है . भले ही सहदेव गांव में क्रिकेट खेल रहा हो , लेकिन सोशल मीडिया पर फैनबेस बढ़ता जा रहा है . दरअसल , सहदेव का ‘ बेला चाओ गाना जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो स्पेनिश वेब सीरिज ‘ मनी हाइस्ट ‘ का है . ‘ मनी हाइस्ट ‘ नेटफ्लिक्स की एक फेमस सीरिज है जिसके देश विदेश में काफी फैंस हैं . इसी सीरिज में लिया गया गाना ‘ बेला चाओं भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है . सहदेव के सहयोगी पिंटू मानिकपुरी ने बताया कि एक कंपनी ने सितंबर में सहदेव को रायपुर बुलाया था . फिर बेलो चाओ को शूट किया गया