भोपाल। हालही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद अब कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुट चुकी है। मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं की बैठक कर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं। तो वहीं इस बीच, अब AICC ने लोकसभावार समन्वयकों की नियुक्ति भी कर दी है।
AICC ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं। तो वहीं छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों के लिए भी राष्ट्रीय कांग्रेस ने समन्वयक तैनात कर दिए हैं। बता दें कि ये समन्वयक प्रदेश चुनाव समिति और AICC को रिपोर्ट करेंगे। सभी के नाम के साथ आदेश जारी कर दिया गया है।
बता दें कि राष्ट्रीय कांग्रेस ने विधायकों और पूर्व मंत्रियों को लोकसभा कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। तो वहीं अगर एमपी की बात करें तो पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह,तरुण भनोट,लखन घनघोरिया,सुखदेव पांसे,प्रियव्रत सिंह,बाला बच्चन और विधायक ,RK दोगने, फूल सिंह बरैया,आरिफ मसूद के नाम शामिल हैं।