एयर कंडीशनर (AC) का उपयोग केवल कूलिंग के लिए ही नहीं, बल्कि कई अन्य महत्वपूर्ण कामों के लिए भी किया जा सकता है. यहां कुछ ऐसे कामों का उल्लेख किया गया है जिन्हें जानने के बाद आप AC की तारीफ करते नहीं थकेंगे.अगर आप एयर कंडीशनर को केवल कूलिंग के लिए समझते हैं तो आपको ये खबर पूरी पढ़नी चाहिए, जिसमें हम आपको एयर कंडीशनर के कई दूसरे फायदों के बारे में बताएंगे. आइए जानते हैं एयर कंडीशनर के दूसरे कामों के बारे में.
ह्यूमिडिटी कंट्रोलAC न केवल कमरे के तापमान को कम करता है, बल्कि इसमें ह्यूमिडिटी को नियंत्रित करने की भी क्षमता होती है. ह्यूमिडिटी कंट्रोल की वजह से कमरे का वातावरण अधिक आरामदायक होता है और मोल्ड तथा फफूंद की संभावना कम हो जाती है.
वायु गुणवत्ता सुधारAC में मौजूद फिल्टर धूल, परागकण, धुआं और अन्य हानिकारक कणों को हटाकर वायु की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. इससे एलर्जी और अस्थमा जैसी समस्याओं से पीड़ित लोगों को राहत मिलती है.वेंटिलेशनकुछ आधुनिक AC यूनिट्स में वेंटिलेशन सिस्टम होता है जो ताजी हवा को अंदर लाकर और पुरानी हवा को बाहर निकालकर कमरे की हवा को ताजगी प्रदान करता है.
रिवर्सेबल यूनिट देगी सर्दी में गर्म हवाइनवर्टर तकनीक वाले या रिवर्सेबल AC यूनिट्स सर्दियों में हीटिंग के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं. यह दोहरे उपयोग वाली सुविधा बहुत ही सुविधाजनक होती है.फफूंदी और बैक्टीरिया नियंत्रणAC में नमी को नियंत्रित करने की क्षमता होती है, जिससे फफूंदी और बैक्टीरिया के विकास को रोका जा सकता है. इससे स्वास्थ्य को होने वाले खतरों से बचा जा सकता है
.एयर प्यूरीफिकेशनकुछ AC यूनिट्स में एयर प्यूरीफायर इनबिल्ट होते हैं, जो वायु से हानिकारक रासायनिक तत्वों और धूल को हटा सकते हैं, जिससे घर का वातावरण साफ और शुद्ध रहता है.मोबाइल और स्मार्ट कंट्रोलआधुनिक AC यूनिट्स को स्मार्टफोन एप्स के माध्यम से कंट्रोल किया जा सकता है. इससे आप घर में न होते हुए भी AC को चालू या बंद कर सकते हैं और तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं.