र: फ्लाइट टिकट किराए को लेकर अक्सर लोगों की शिकायतें आती रही है. एयरलाइस यात्रियों से बढ़ा-चढ़ाकर किराया वसूसती है . यही वजह है कि हवाई सफर से दूरी भी बनाते हैं. इसे लेकर विस्तारा एयरलाइंस के सीईओ विनोद कन्नन से बड़ी बात कही है. विस्तारा के प्रमुख विनोद कन्नन ने कहा है कि हवाई किराया काफी हद तक आपूर्ति और मांग पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ्लाइट टिकट के दाम ऐसे ‘अनुकूल स्तर’ पर आ जाएंगे, जहां लोग यात्रा करेंगे और एयरलाइंस कमाई करेंगी.टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस का संयुक्त उद्यम विस्तारा अभी प्रतिदिन लगभग 320 उड़ानों का परिचालन करती है.
हवाई टिकटों की कीमतें अधिक होने की कुछ हलकों की चिंताओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब टिकट के दाम बढ़ते हैं, तो लोग शिकायत करते हैं, लेकिन जब दाम घटते हैं, तो कोई इसकी सराहना नहीं करता. उन्होंने कहा कि साल में कई बार किसी स्पेशल सीजन में दाम चढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि हम कोशिश कर रहे है कि फ्लाइट किराया कम रखा जाए. उन्होंने कहा कि साल 2023 में हमारा किराया तो 2022 से भी कम था.