नई दिल्ली :- अगर आपको भी दिनभर अनजान नंबरों से कॉल्स और बेकार SMS आते हैं, तो अब Airtel की ये नई सर्विस आपके बहुत काम की है। कंपनी ने ऐसा सिस्टम लॉन्च किया है, जो किसी भी स्पैम कॉल या SMS को पहचानकर आपको तुरंत अलर्ट कर देगा। इसकी खास बात यह कि इसके लिए न कोई ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा और न कोई सेटिंग बदलनी पड़ेगी। ये फीचर अपने आप आपके नंबर पर एक्टिव हो जाएगा।
चलिए इस खबर में जानते हैं आखिर एयरटेल में ऐसा कौन सा काम किया है जिससे आप अनजान नंबरों और कॉल से छुट्टी पा सकेंगे। अब आपको किसी भी प्रकार की तीसरी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जानिए ऐसा क्या है।
जानिए आखिर कैसे करता है यह इसकी पहचान?
दरअसल आपको बता दें कि Airtel का ये फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर काम करेगा। यानी जब भी कोई कॉल या SMS आता है, तो सिस्टम उसे कुछ सेकंड में चेक कर लेता है और अगर वो स्पैम होता है तो स्क्रीन पर “Suspected Spam” लिखकर दिखा देता है। ये सिस्टम कॉल करने वाले का तरीका, कितनी बार कॉल करता है, कितने लोगों को करता है बस इन्हीं सब चीज़ों को ध्यान में रखकर पहचान लेता है कि कॉल स्पैम है या नहीं।
इन चीजों में मिलेगी अब राहत
जानकारी के मुताबिक Airtel का ये खास सिस्टम अब तक करोड़ों स्पैम कॉल्स और लाखों फर्जी SMS को पहचान भी कर चुका है। बता दें कि कई राज्यों में टेस्टिंग के दौरान ही इसने करोड़ों कॉल्स को ब्लॉक भी किया था। इसके साथ ही ये SMS में भेजे गए खतरनाक लिंक को भी आसानी से पहचान लेता है और यूज़र को चेतावनी भी दे देता है। यानी अब सिर्फ कॉल ही नहीं, SMS से होने वाले धोखों से भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
दरअसल अब Airtel यूज़र्स को इससे बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि वे बिना किसी डर के अपने मोबाइल का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। कंपनी के द्वारा लिए गए कदम से इस की वजह से आपको फालतू कॉल्स और फ्रॉड SMS से काफी राहत मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि इसके लिए आपको कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा।