एयरटेल ने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो रिचार्ज प्लान को महंगा कर दिया है। यह दोनों प्रीपेड प्लान है। एयरटेल ने 118 रुपये और 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की कीमत में इजाफा किया है। यह एक 4G डेटा वाउचर प्लान है। ऐसे में अब 118 रुपये वाले प्लान के लिए आपको 129 रुपये चार्ज देना होगा। वही 289 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए आपको 329 रुपये देना होगा। यह रिचार्ज प्लान एयरेटल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लाइव हो गए हैं।
क्यों बढ़ाई गई कीमतटेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट की मानें, तो Airtel अपनी एवरेज रेवेन्यू पर यूजर्स यानी ARPU में इजाफा करना चाहता है। इस वजह से बेहतर रिटर्न के लिए एयरटेल अपने प्लान पर काम कर रहा है। इसी योजना के तहत एयरटेल ने अपने दो प्लान की कीमत में इजाफा किया है।
Airtel 329 रुपये वाला प्लानइस प्लान की वैधता 35 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 4 जीबी डेटा ऑफर किया जाएगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 300SMS दिए जा रहे हैं। एयरटेल थैंक्स बेनिफिट के तहत यूजर्स को फ्री में अपोलो 24/7 का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। साथ ही हैलो ट्यून और Wynk Music का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा।
Airtel 129 रुपये वाला प्लानइस प्लान में कुल 12GB डेटा ऑफर किया जाता है। इसके अलावा इस प्लान में कोई बेनिफिट जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा नहीं मिलती है।नोट – एयरटेल की ओर से लंबे वक्त से रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा करने की खबरें आती रही हैं। हालांकि कंपनी ने एक साथ नहीं बल्कि चरणबद्ध तरीके से रिचार्ज प्लान की कीमत में इजाफा किया है।