संवाददाता – सूरज साहू
मुंगेली– ग्राम हथनीकला में श्रीरामचरित मानस कथा का आयोजन 14 फरवरी से किया गया है। आयोजन का 29वां वर्ष है। वेदी पूजन के बाद कथा प्रारंभ सात बजे से शुरू होगी , कथा वाचक आचार्य पं. दीनानाथ शर्मा वाले के द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी नवधा समिति के संरक्षक और सरपंच प्रतिनिधि संतु सिंह ठाकुर द्वारा दिया गया है ।