सुकमा : सुकमा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार सुकमा में होने वाले अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई है चाहे वो नेशनल हाइवे की दुर्गति हो या जिला मुख्यालय,या सुकमा जिले के गाँव गाँव की आम समस्या हो,लगातार कम्युनिस्ट पार्टी सरकार को आइना दिखाने का काम करते आई है।
आज सुकमा जिला मुख्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष राजू साहू के खिलाफ नारे बाजी करते हुए वर्षो से काबिज कृषि भूमि का वनाधिकार पट्टा की मांग को लेकर नगरपालिका का घेराव किया,आम नागरिक से बिजली के मीटर के नाम पर मनमानी टैक्स वसूलने के विरोध,के साथ साथ नगरपालिका के अंतर्गत घटिया सी सी रोड निर्माण जो कि बनने के कुछ ही दिनों बाद टूटने लगी उसका भी।
जमकर विरोध किया,लगातार कांग्रेस सरकार में सुकमा जिला में हो रहे,भ्रटाचार के खिलाफ जम कर आवाज उठाई,हमेशा आदिवासियों के हित मे जमीनी स्तर पर लड़ने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सुकमा नगरपालिका का घेराव किया।