यूपी:- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्र देश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है. अब वह लोकसभा में कन्नौज निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. अखिलेश के अलावा फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए सपा विधायक अवधेश प्रसाद ने भी इस्तीफा दे दिया.
दरअसल, बीते 2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने करहल सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. लेकिन अब उन्होंने लोकसभा चुनाव में कन्नौज सीट से जीत दर्ज करने के बाद करहल सीट से इस्तीफा दे दिया है. करहल विधानसभा सीट पर अखिलेश के इस्तीफे के बाद अब यह चर्चा शुरू हो गई है कि इस क्षेत्र से उपचुनाव में सपा का प्रत्याशी कौन होगा
सूत्रों का दावा है कि तेज प्रताप यादव को करहल सीट से उपचुनाव लड़ाया जा सकता है. तेज प्रताप यादव, बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं. उनकी शादी लालू की बेटी राजलक्ष्मी से हुई है. तेज प्रताप यादव पहले भी सांसद रहे चुके हैं और वर्तमान में अखिलेश यादव के परिवार में एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हैं लेकिन न तो विधायक हैं और न ही सांसद.
वहीं दूसरी ओर फैजाबाद सीटे से लोकसभा चुनाव जीतने वाले अवधेश प्रसाद ने भी विधायक की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वह वर्तमान में मिल्कीपुर विधान सभा सीट से विधायक थे और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. जबकि बीते लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लल्लू सिंह को हराया था.