नई दिल्ली:- समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव लोकसभा में संभल की घटना का विवरण पेश कर रहे हैं. सत्ता पक्ष की ओर से टोकाटोकी जारी है. इससे पहले आज दिन में उत्तर प्रदेश के संभल में हाल ही में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत लोकसभा में लगभग पूरा विपक्ष मंगलवार को सदन से कुछ देर के लिए वॉकआउट कर गया. जैसे ही सदन प्रश्नकाल के लिए बैठा, समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अखिलेश यादव अपनी सीट से उठे और इस मुद्दे को उठाया तथा स्पीकर ओम बिरला से इस विषय पर बोलने की अनुमति मांगी.
यादव को यह कहते हुए सुना गया कि यह बहुत गंभीर मामला है. पांच लोगों की जान चली गई है. जब स्पीकर ने कहा कि सदस्य इस मुद्दे को शून्यकाल में उठा सकते हैं, तो यादव और उनकी पार्टी के सहयोगी विरोध में वॉकआउट करने लगे. इस बीच, कुछ सपा सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. जब सपा सदस्य सदन के वेल में विरोध कर रहे थे, तब डीएमके सदस्य ए राजा कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी सदस्यों से अपनी सीटों से उठकर सपा के विरोध में शामिल होने का आग्रह करते देखे गए.
राकांपा और शिवसेना-यूबीटी के सदस्य समाजवादी पार्टी के सांसदों के समर्थन में खड़े हो गए. कांग्रेस के कुछ सदस्य भी खड़े हो गए और सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन के समर्थन में सदन में आ गए. विरोध प्रदर्शन के दौरान संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए यादव से संपर्क किया. कुछ देर बाद यादव को अपनी पार्टी के सांसदों को जाने का इशारा करते हुए देखा गया और गांधी समेत विपक्षी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद सांसद चल रहे प्रश्नकाल में भाग लेने के लिए वापस लौट आए.