रायपुर छत्तीसगढ़ टीवी 36 हिंदुस्तान कोरबा:-लोकेश्वर चौहान पार्षद कार्यालय में अष्टगुणी भगवान विघ्न विनाशक गणपतिजी से देश एवं क्षेत्र के उन्नति विकास स्वास्थ्य की कामना से एवं वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्ति हेतु पूजन अर्चन पाठ नित्य किया जा रहा है।
बताते चलें मृद्गल पुराण के अनुसार भगवान गणेश के अनेकों अवतार हैं जिनमें आठ प्रमुख हैं हर अवतार का महत्त्व अलग-अलग असुरों के नाश के लिए हुआ था और इसकी अलग अलग उपासना करने से मनुष्य अपनी मन की अनेकानेक व्यक्तियों आपदाओं से छुटकारा पाने के लिए उपासना करते हैं।
पार्षद लोकेश्वर चौहान ने बताया हम सब आज इस वर्ष की गणपति उपासना के माध्यम से वैश्विक महामारी से छुटकारा पाने स्वजनों की रक्षा बचाव निमित्त भगवान विग्नेश्वर की उपासना दूर्वा मोदक कपूर की आरती अर्पितकर भक्ति भाव सहित उपासना कर रहे हैं।
इस अवसर पर आचार्य विद्यासागर त्रिपाठी, देवेंद्र पाठक, सुनील सिंह, उमाकांत मिश्रा, संजय सिंह, आर के पटेल,अनिल सिंह, परमेश्वर यादव क्षेत्र के वरिष्ठ सामाजिक जन महिलाएं बच्चे गायन वादन मंडली के साथ भाव विभोर हो भगवान के समक्ष प्रस्तुत हो नित्य खुशहाली की कामना कर रहे हैं।