कोरबा/पोड़ी- उपरोड़ा :- सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ ब्लाक इकाई कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा द्वारा बीते 04 अक्टूबर सोमवार को राज ग्वालिन में संघ के ब्लाक संरक्षक रितेश गुप्ता, अध्यक्ष फिरत दास महंत एवं सदस्य मिथलेश आयम के आगवानी में पत्रकार परिचय सम्मेलन एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर. डी. गुप्ता, संघ के संस्थापक एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा के कार्यक्रम स्थल में पहुँचने पर पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा गर्मजोशी के साथ उनका महामाला से स्वागत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए उपस्थित पत्रकारों का परिचय व प्रदेश पदाधिकारियों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में जैजैपुर से पहुँचे सक्रिय एवं जुझारू पत्रकार छोटा भाई पंडित के बिलासपुर संभागीय सचिव एवं जैजैपुर प्रभारी जैसे नवीन पद की घोषणा होने पर उन्हें भी साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए संगठन हित के लिए कार्य करने की बधाई प्रेषित की गई। इस दौरान कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा कि एक पत्रकार बिना मानदेय हर परिस्थिति से जूझते हुए समाज मे चल रहे गतिविधि एवं व्याप्त समस्याओं का संकलन कर उसे अपने खबरों के माध्यम से सामने लाता है। किंतु कभी- कभी असामाजिक गतिविधि को उजागर करने पर उसे झूठे तरीके से कानूनी दांवपेंच में फंसा दिया जाता है, जो समाज के चौथे स्तंभ माने जाने वाले कलमकारों के अधिकार एवं स्वतंत्रता का दमन करने जैसा कृत्य है। ऐसे में पत्रकार या पत्रकार संगठन चाहे कोई भी हो सभी पत्रकारों को एकजुटता का परिचय देते हुए पीड़ित पत्रकार का हरसंभव साथ देना चाहिए।
वहीं प्रदेशाध्यक्ष आर. डी. गुप्ता ने कहा कि वर्तमान हालात में पत्रकारों का एक दूसरे के प्रति विपरीत सोच व कार्य करने के तौर- तरोको से ही गैर सामाजिक कार्य करने वाले वर्गों का मनोबल बढ़ता है। ऐसे में वे अपने विरुद्ध खबरों के प्रकाशन करने वाले पत्रकार के खिलाफ पुलिस में झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते है। और इस प्रकार एक पत्रकार को उस खबर की कीमत चुकानी पड़ती है। अतः एक लकड़ी बनकर रहना पसंद न करें बल्कि लकड़ी का गट्ठा बने, क्योंकि एक को हर कोई कमजोर समझता है लेकिन इकट्ठा रहने पर एकता की ताकत दिखती है। इसलिए पत्रकारों को हमेशा एक होकर रहना चाहिए। वहीं प्रदेश सचिव उमाकांत मिश्रा ने भी पत्रकार हित मे अपने उद्द्बोधन दिए। कार्यक्रम में संगठन विस्तार की रुपरेखा, आगामी कार्यक्रम पर चर्चा भी हुआ। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन पाली ब्लाक अध्यक्ष दीपक शर्मा और वही आभार व्यक्त कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा इकाई अध्यक्ष फिरत दास महंत ने किया।
सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के उक्त कार्यक्रम में बिलासपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य अंकुश गुप्ता, कोरबा जिला उपाध्यक्ष कमल महंत, महासचिव अनुज पाठक, सचिव प्रमोद दीवान, कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा इकाई संरक्षक प्रियेश दीवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदेश्वर नायक, उपाध्यक्ष बृजकिशोर गुप्ता, सहसचिव हीरामणि महंत, सदस्य अजय महंत, लौंग दास, चंद्रकांत डिक्सेना, बांकीमोंगरा इकाई उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, सचिव साबिर खान, सदस्य विकास सोनी, मंतराम चंद्रा, अनुराग महानन, पाली ब्लाक उपाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, सचिव गणेश महंत, सह सचिव ओम जायसवाल, बजरंग जायसवाल, सदस्य दीपक भोई, कैलाशु कोल- हरदीबाजार, सुलेन्द्र सिंह पोर्ते- करगी रोड कोटा, सहित संघ के दीपका, चैतमा, कोरिया, मनेन्द्रगढ़, बिलासपुर, जैजैपुर से पत्रकार साथी बड़ी संख्या मे उपस्थित थे।