पितृ पक्ष इस बार 29 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है. पितृ पक्ष में कोई भी शुभ कार्य नहीं करते हैं, क्योंकि यह 16 दिनों का समय पितरों की पूजा के लिए समर्पित होता है.पितृपक्ष में पितर धरती पर आकर अपने लोगों पर ध्यान देते हुए आशीर्वाद देकर उनकी समस्याएं दूर करते हैं. इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार से शुरू होगा और 14 अक्टूबर तक चलेगा. पितृ पक्ष में लोग नया वाहन, मकान, प्लॉट, कपड़े आदि की खरीदारी नहीं करते हैं.पितृ पक्ष में न करें ये कार्यपितृ पक्ष के दौरान मुंडन, गृह प्रवेश, विवाह और सगाई समेत किसी भी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किए जा सकते है.
पितृ पक्ष 2023 से पहले कर लें ये कामअगर आप कोई नया वाहन खरीदना चाहते हैं, अपने लिए नया मकान, भवन या प्लॉट खरीदना चाहते हैं, तो उसे पितृ पक्ष से पहले खरीद लें. इसके अलावा आप अपने लिए नए कपड़े या कोई अन्य सामान से जुड़ी खरीदारी करना चाहते हैं तो कर लें. पितृ पक्ष के 16 दिनों में आप ये काम नहीं कर सकेंगे.
आइए जानते हैं पितृ पक्ष से पहले के शुभमुहूर्त, योग और मकान, वाहन खरीदारी का शुभ समय क्या है.20 सितंबर के शुभ मुहूर्तसर्वार्थ सिद्धि योग: दोपहर 02 बजकर 59 मिनट से पूरी रातरवि योग: दोपहर 02 बजकर 59 मिनट से पूरी रातअमृत सिद्धि योग: 02 बजकर 59 मिनट से पूरी रातवाहन खरीद मुहूर्त: 02 बजकर 59 मिनट से पूरी रात तक21 सितंबर के शुभ मुहूर्तप्रीति योग- पूरे दिनरवि योग: सुबह 06 बजकर 09 मिनट से 03 बजकर 35 मिनटवाहन खरीद मुहूर्त: 06 बजकर 09 मिनट से दोपहर 02 बजकर 14 मिनट तकप्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: 06 बजकर 09 मिनट से 03 बजकर 35 मिनट तक22 सितंबर के शुभ मुहूर्तआयुष्मान् योग- पूरे दिनप्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: दोपहर 03 बजकर 34 मिनट से पूरी रात23 सितंबर के शुभ मुहूर्तसौभाग्य योग- 09 बजकर 31 मिनट तकरवि योग: 02 बजकर 56 मिनट से पूरी रात
सर्वार्थ सिद्धि योग: दोपहर 01 बजकर 42 मिनट से पूरी रात तक24 सितंबर के शुभ मुहूर्तशोभन योग- 06 बजकर 40 मिनट तकरवि योग: पूरे दिन25 सितंबर के शुभ मुहूर्तसुकर्मा योग: दोपहर 03 बजकर 23 मिनट सेसर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से पूरी रात तकरवि योग सुबह 06 बजकर 11 मिनट से 11 बजकर 55 मिनट तकवाहन खरीद मुहूर्त: दोपहर 11 बजकर 55 मिनट से पूरी रात तक26 सितंबर के शुभ मुहूर्त
सुकर्मा योग: दोपहर 11 बजकर 46 मिनट तकद्विपुष्कर योग: 09 बजकर 42 मिनट से पूरी रात तक27 सितंबर के शुभ मुहूर्तरवि योग: 07 बजकर 10 मिनट से 07 बजकर 07 मिनटवाहन खरीद मुहूर्त: 06 बजकर 12 मिनट से 10 बजकर 18 मिनट तक28 सितंबर के शुभ मुहूर्तरवि योग: 06 बजकर 12 मिनट से देर रात 01 बजकर 48 मिनट तकप्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त: सुबह 06 बजकर 12 मिनट से पूरी रात तक