कोरबा l राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनो के आह्वान पर केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी श्रम विरोधी, आम जन विरोधी, महंगाई विरोधी, नीतियों के खिलाफ दिनांक 16 फरवरी 2024 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल किया जाना तय किया है इस हड़ताल में सरकारी केंद्र सरकारी और राज्य सरकार के अधीन आने वाले औद्योगिक क्षेत्र संस्थाओं के समस्त कर्मचारी हड़ताल पर रहें इस लिये बालको औद्योगिक क्षेत्र में हड़ताल को सफल बनाने के लिए दिनांक 29 फरवरी 2024 को एटक कार्यालय बालको में संयुक्त यूनियन इंटक,एटक,सीटू एचएमएस वाम्स की बैठक हुई बालको इंटक के महामंत्री जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में हड़ताल को सफल करने के लिए बैठक हुई इस बैठक में निर्णय लेकर आज दिनांक 30 जनवरी 2024 को स्ट्राइक नोटिस दीया गया और 8 फरवरी 2024 को संयुक्त यूनियन का कन्वेंशन करने का निर्णय लिया गया है इस कन्वेंशन में बालको ,कोरबा के सभी श्रमिक संगठन शामिल होंगे।
इस बैठक में राज्य एटक के महासचिव कामरेड हरिनाथ सिंह बालको इंटक के महासचिव जय प्रकाश यादव बालको एटक के यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सुनील सिंह, एचएमएस के महामंत्री राकेश सोनी, सीटू के महामंत्री अमित गुप्ता ,वॉम्स के महामंत्री अमृतलाल निषाद एवं अन्य सभी यूनियनों के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए।