मुंगेली:- डाक विभाग के ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग के सभी संगठनों का अनिश्चितकालीन राष्ट्रव्यापी हड़ताल के अंतर्गत मुंगेली में भी डाक सेवक हड़ताल पर बैठे हैं ।
डाक सेवकों की केंद्र सरकार से मांग है कि सभी ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा,8 घंटे की कार्य समय सीमा लागू करने, कमलेश चंद्र कमेटी द्वारा दिए गए सभी ग्रामीण डाक सेवकों के बचे हुए अनुशंसाओं को लागू करने, सेवा काल में तीन पदोन्नति देना तत्काल लागू करने, रोके गए 18 माह के डी ए एरियर्स का तत्काल भुगतान, न्यूनतम वेतन ,सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं जीडीएस का समुचित बीमा कराई जाए, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस की राशि 5 लाख तत्काल किया जाए, ग्रेच्युटी विभागीय कर्मचारियों के अनुसार दिया जाए ,सभी कर्मचारी एवं ग्रामीण डाक सेवकों को सार्वजनिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाए ,ग्रामीण डाक सेवकों को चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए, डाकघर के कर्मचारी हेतु सभी कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने ,
इन्ही मांगो को लेकर डाक कर्मचारी डाक घर के सामने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे रहे,इस कारण डाक विभाग का कार्य भी प्रभावित हो रहा है।