रीवा: रीवा के एक नशा मुक्ति केंद्र में युवक के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी गईं. प्राइवेट पार्ट में लाइटर डालने से आंत फटी गई. अमानवीय कृत्य के साथ मारपीट और पैरों में एसिड डाल कर जलाया गया. इतना ही नहीं, इस युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया जाता और प्राइवेट पार्ट में मिर्ची डाली जाती थी. युवक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने 5 आरोपियों पर गंभीर धाराओं पर मामला दर्ज किया है.
मामला रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र मे संचालित संकल्प नशा मुक्ति केंद्र से जुड़ा है. जहां शर्मसार कर देने वाली घटना समाने आई है. नशे के आदी एक युवक को संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती किया गया था. ताकि नशे की लत से छुटकारा मिल सके.
केंद्र के संचालक और कर्मचारियों ने युवक को जमकर प्रताड़ित किया. गुप्तांग में गैस चूल्हे का लाइटर डालकर दी जिससे पीड़ित की आंत तक फट गई. शरीर से काफी मात्रा में रक्त निकला तो नशा मुक्त केंद्र के संचालक ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. सर्जरी डिपार्टमेंट में डॉक्टरो ने आंत का ऑपरेशन किया है