रायपुर:- आपने कई लोगों को ऐसा कहते सुना होगा कि सुबह खाली पेट बादाम खाने चाहिए इससे दिमाग तेज होता है. इससे मेमोरी लॉस की समस्या से निजात भी मिलता है.
अगर आप मेमोरी लॉस से परेशान हैं तो आपको रेगुलर एक्सरसाइज करना चाहिए. रेगुलर एक्सरसाइज करने से शरीर में ब्लड का फ्लो बढ़ता है. और इससे दिमाग तक ऑक्सीजन पहुंचता है.
जो लोग मेमोरी लॉस की दिक्कत से जूझ रहे हैं तो उन्हें योग, स्विमिंग, साइकलिंग, रनिंग और वर्कआउट जैसे एक्सरसाइज करनी चाहिए. इससे शरीर में ब्लड का फ्लो बहुत अच्छा होता है.
मेडिटेशन करने से शरीर का तनाव कम होता है और मन भी शांत रहता है. इससे याददाश्त बढ़ती है साथ ही साथ दिमाग भी तेज होता है. सुबह के वक्त मेडिटेशन जरूर करें.
ब्रेन पावर को बढ़ाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल मेंटेन करना बेहद जरूरी है. हर रोज वॉक पर जरूर जाएं. साथ ही हल्के वर्कआउट भी करें.
नॉनवेज खाते हैं तो उसमें फिश जरूर खाएं. ऑलिव ऑयल, नट्स, विटामिन, मिनरल्स से भरपूर खाने जरूर खाएं. अल्कोहल, तंबाकू और जंक फूड तो बिल्कुल भी न खाएं.