सरगुजा :- अंबिकापुर शहर के मेयर कैंडिडेट डॉ अजय तिर्की नगर सरकार में हैट्रिक लगाने के लिये तीसरी बार मैदान में हैं. लगातार 10 साल तक मेयर रहने के बाद वो एक बार फिर जनता के सामने तीसरी पारी के लिए वोट मांग रहे हैं. दस साल तक सत्ता में रहने के कारण उन पर कई आरोप हैं. ज्यादातर आरोप विकास ना होने के हैं. अब चुनाव प्रचार जोरों पर हैं. ऐसे में हमने उनसे बातचीत की और जाना कि उन्होंने 10 वर्षों में क्या किया और तीसरी बार मौका मिलता है तो क्या नया होगा.
पीएम मोदी ने 7 बार दिया हमें इनाम : मेयर प्रत्याशी अजय तिर्की ने कहा कि शहर में भाजपा अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए सामने वाले को हमेशा ही डोमिनेट करना चाहती है. माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा ही तो लगातार 7 बार हमको इनाम दिया गया. हमारे पूर्व विभागीय मंत्री अमर अग्रवाल कहते हैं की काम करना सीखना है तो अम्बिकापुर महापौर से सीखिये और स्थानीय स्तर पर इनके ही कार्यकर्ता बोलते हैं की विकास नही हुआ. हमने जो स्वच्छता पर काम शुरू किया, शहर के चारो कोने में हमार क्लीनिक निगम ने बनवाये. कई ऐसे काम हैं जिनका उद्घाटन तो मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने ही किया था, स्टेडियम में इनडोर स्टेडियम, बास्केटबॉल ग्राउंड, फ्लड लाइट लग गई.
बीजेपी को नहीं दिखता कोई काम : अजय तिर्की के मुताबिक काम हुआ है बीजेपी कहती है काम नहीं हुआ तो ऐसा क्या कर देते कि जिसे काम माना जाता. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी पिछले 4-5 दिनों में मैंने बहुत सोचा इस बारे में कि हमें और क्या करना चाहिए था, क्योंकि निगम अपने स्तर पर घोषणा नहीं कर सकती है. घोषणा तो राज्य सरकार या केंद्र सरकार से ही होंगी. हम शहर के लिए क्या मांग कर सकते हैं. उसमें हम लोग ट्रांसपोर्ट नगर में माध्यम से रिंग रोड को व्यवस्थित नहीं कर पाए हैं. पुराना बस स्टैंड में नए मार्केट के लिए प्रपोजल जो भेजे हैं वो हो जायेगा तो निगम की आय भी बढ़ेगी और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
निगम में किए गए कई नवाचार : अजय तिर्की के मुताबिक गार्बेज कैफे हो या जीपीएस के माध्यम से स्वच्छता गाड़ियों को ट्रैक करना इस तरह के नवाचार किए गए हैं. अब तीसरी बार मौका मिला तो मध्य क्षेत्र की तरह अब उन क्षेत्रों के डेवलपमेंट पर फोकस होगा, जो शहर बढ़ने के कारण शहर के अंतिम छोर पर हैं वहां भी विकास कार्यों के साथ गार्डन, तालाबों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.