नई दिल्ली. यूएस की संसद में चीन के खिलाफ 28 बिल पेश किये जाएंगे. चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पर राय देने के लिए बनाई गई संसद की सलेक्ट कमिटी ने इस संबंध में मंगलवार को एक बयान जारी किया. अमेरिका की संसद में चीनी सप्ताह मनाया जा रहा है. इसे चीनी सप्ताह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि पूरे सप्ताह चीन के खिलाफ संसद में चर्चा की जाएगी और अलग-अलग मुद्दों पर 28 बिल पेश किये जाएंगे. इसमें अधिकांश बिल चीन के व्यापार में बढ़ते वर्चस्व को दबान के लिए हैं.बिल में ट्रेड, इलेक्ट्रिक व्हीकल और फार्म ओनरशिप जैसे मुद्दे शामिल हैं. सेलेक्ट कमिटी की प्रेस रिलीज के अनुसार, कमिटी के चेयरमैन जॉन मूलेनार बायोसिक्योर बिल से चीनी सप्ताह की शुरुआत करेंगे. इस बिल का मकसद अमेरिकी का लोगों का जेनेटिक डाटा बचाना और अमेरिकी कंपनियों को चीन की सरकार द्वारा समर्थिक बायोटेक्नोलॉजी कंपनियों की लूट-खसोट वाली नीतियों से बचाना है
कुछ कंपनियां केंद्र मेंबायोसिक्योर बिल के केंद्र में चीन की मिलिट्री कंपनी बीजीआई जीनोमिक्स, बायोटेक्नोलॉजी कंपनी वुक्सी ऐपटेक और वुक्सी बायोलॉजिक्स है. इन कंपनियों को कई फेडरल कॉन्ट्रेक्ट्स के लिए अयोग्य करार दिया जा सकता है. मूलेनार ने कहा है कि इस बिल के साथ अमेरिका यह संदेश देना चाहता है कि चीन उनका जेनेटिक डाटा चुराता रहे और वह चुपचाप बैठे देखते रहें ऐसा नहीं होगा.तेजी से कर्ज पाटने के तरीके, आज ही शुरू करें ये कामतेजी से कर्ज पाटने के तरीके, आज ही शुरू करें ये कामआगे देखें…कुछ अन्य बिलसेलेक्ट कमिटी द्वारा प्रस्तावित बिल में हॉन्ग-कॉन्ग इकोनॉमिक एंड ट्रेड ऑफिस (HKETO) सर्टिफिकेशन एक्ट भी शामिल है. इससे यूएस के राष्ट्रपति को यह अधिकार मिल जाएगा कि वह यूएस में हॉन्गकॉन्ग के वाणिज्य दूतावास को बंद करने का आदेश दे सकते हैं. ऐसा उस स्थिति में किया जा सकता है जब राष्ट्रपति को लगे कि हॉन्ग-कॉन्ग स्वायत्तता के साथ काम नहीं कर रहा है जबिक उस पर चीन का प्रभाव है. इसके अलावा अमेरिका में चीनी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियों के वर्चस्व को समाप्त करने के लिए भी एक बिल लाया जा रहा है. इसमें ऐसी कारों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा जिनमें मेड इन चाइना कॉम्पोनेंट्स लगे हों.