नई दिल्ली:- दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में FIITJEE द्वारा संचालित कई कोचिंग सेंटर अचानक बंद हो गए हैं, जिससे सैकड़ों छात्र अपनी शैक्षणिक तैयारियों के बीच में ही फंस गए हैं. प्रभावित स्थानों में दिल्ली का लक्ष्मी नगर, नोएडा सेक्टर 62 और उत्तर प्रदेश के मेरठ, गाजियाबाद, लखनऊ और वाराणसी में शाखाएं शामिल हैं. भोपाल, मध्य प्रदेश और पटना, बिहार में भी सेंटर प्रभावित हुए हैं.
IIT-JEE जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छात्रों को कोचिंग देने में माहिर एक प्रसिद्ध संस्थान FIITJEE लंबे समय से इंजीनियरों के बीच पसंदीदा रहा है. हालांकि, इन केंद्रों के अचानक बंद होने से काफी चिंताएं पैदा हुई हैं .फिटजी एक कोचिंग संस्थान चेन है जो छात्रों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करती है.
ऐसे में नोएडा पुलिस ने संस्थान के निदेशक समेत नौ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में नोएडा सेक्टर-62 सेंटर के प्रभारी का भी नाम है.