*भिलाईनगर:-* भिलाई-3 पुलिस ने बताया कि एकता नगर भिलाई-3 निवासी सन्नी साव25 वर्ष बोरिया मार्केट सेक्टर 4 में रेडीमेड कपड़ा बेचने का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 2 अक्टूबर को कपडा खरीदने दिल्ली गया हुआ था। 9 अक्टूबर की शाम 7 बजे प्रार्थी का छोटा भाई रजत कुमार मारूति वेन जिसके अंदर बिक्री करने के लिए कपड़ा जिसमें टीशर्ट, लोवर, शार्ट, कैफरी व अन्य नये पुराने कपड़े थे। वेन में ताला बंद कर वेन को घर के सामने रोड के साइड में खड़ी कर रखा था। 10 अक्टूबर की सुबह 4 बजे प्रार्थी पिताजी देखे वेन का कांच टूटा था। कोई अज्ञात चोर वेन का कांच तोड़कर वेन के अंदर रखे नये पुराने कपडे टीशर्ट, लोवर, शार्ट, कैफरी नये पुराने कपड़े कीमती 45 हजार रुपए चोरी कर ले गए। वहीं भट्ठी पुलिस ने बताया कि सेक्टर-5 निवासी भागचंद 40वर्ष ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 14 पहिया ट्रक को 7 अक्टूबर को बोरिया मार्केट, वाहन पार्किंग, सेक्टर 03 में वाहन को खड़ी किया था । उसके बाद 9 अक्टूबर की सुबह 9 बजे अपने वाहन को देखा तो ट्रक गायब था। कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। इसी तरह से वार्ड 2 कुम्हारी निवासी टामेश्वर नायक 42वर्ष नवबोध प्रकाशन कुम्हारी में कटिंग आपरेटर का काम करता है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 13 अक्टूबर की सुबह 7 बजे पत्नी के साथ ग्राम -कोडिया अहिवारा में शिवपुराण कथा सुनने गया था और प्रार्थी के दोनों बच्चे सुबह 10 बजे घर में ताला लगाकर स्कूल चले गये थे। कथा सुनकर दोपहर 2 बजे वापस आये तो देखे कि घर का ताला टूटा हुआ था। आलमारी में रखे 1 नग सोने का नेकेलेस, 1 जोड़ी सोने का झुमका, एक नग सोने का अंगूठी,1 नग सोने का मंगलसूत्र, 1 नग दो पत्ती वाला मंगलसूत्र,1 जोड़ी सोने का टाप्स, 1 जोड़ी चांदी का पायल,1 जोड़ी चांदी का सांटी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।