ड्रग्स केस में अनन्या पांडे से सवा दो घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। अनन्या को जांच एजेंसी के समक्ष 11 बजे पेश होना है। 22 वर्षीय अनन्या पांडे गुरुवार की शाम 4 बजे एनसीबी ऑफिस पहुंचीं थीं और करीब दो घंटे बाद शाम 6.15 बजे वहां से निकलीं। उनके साथ उनके पिता चंकी पांडे भी थे।
चैट में सामने आया अनन्या पांडे का नाम
गुरुवार को अनन्या पांडे के घर रेड भी पड़ी थी। रेड के बाद जांच एजेंसी ने अनन्या का फोन जब्त कर लिया। दरअसल एनसीबी के हाथ आर्यन खान और बॉलीवुड की एक उभरती हुई एक्ट्रेस की चैट लगी है। चैट्स में नशे को लेकर बातचीत हो रही थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वह उभरती हुई एक्ट्रेस अनन्या पांडे हैं।इसी चैट को आधार बनाकर एनसीबी ने कोर्ट से आर्यन समेत बाकी आरोपियों की रिमांड मांगी है।
अनन्या अभी सिर्फ 22 साल की हैं और अपने पिता से अलग अपने खरीदे हुए घर में रहती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अनन्या की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये है। वह एक फिल्म में काम करने के तकरीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं।
अनन्या की ज्यादातर कमाई विज्ञापनों के जरिए ही होती है। इंस्टाग्राम पर उनके 20.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इस फैन बेस का फायदा उन्हें ब्रांड प्रमोशन करने पर भी मिलता है।
चंकी पांडे की बेटी अनन्या, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान की करीबी दोस्त हैं। उनकी आर्यन खान से भी अच्छी दोस्ती है। तीनों साथ में पार्टी करते हुए दिखाई देते हैं। एनसीबी को शक है कि अनन्या भी आर्यन के साथ ड्रग्स लेती हैं क्योंकि चैट कुछ ऐसा ही इशारा कर रही है।
अनन्या ने अब तक केवल तीन फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2, पति पत्नी और वो 2 और खाली पीली शामिल है। खाली पीली में वे ईशान खट्टर के साथ दिखाई दी थीं। हालांकि अनन्या स्टारकिड होने की वजह से ट्रोल भी होती हैं।