नई दिल्ली। जुलाई महीने में बिना किसी को बताए पाकिस्तान जाने वाली अंजू इसी महीने के आखिरी में वापस भारत लौट रही है। उसका कहना है कि वह हर तरह के सवालों का सामना करने के लिए तैयार है। उसने बताया कि बस कुछ दिनों का ही इंतजार बाकी है, उसके बाद सच सभी के सामने आ जाएगा।
भारत की अंजू पहले से शादीशुदा है और अरविंद नाम का उसका पति भी है। वहीं, उसके बच्चे भी हैं, लेकिन जुलाई के मध्य में वह चोरी छिपे पाकिस्तान चली गई थी। उसकी कुछ सालों से पाकिस्तान के नसरुल्लाह से बात होती थी और धीरे-धीरे प्यार हो गया। पाकिस्तान जाकर उसने पहले अपना धर्म बदला और फिर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अब वीजा खत्म होने की वजह से इस महीने के आखिरी में वह वापस भारत लौट रही है, जिसकी वजह से उस पर सभी की निगाहें लगी हुई हैं।
अंजू ने बताया कि मेरे माता-पिता और परिवार को सभी जानकारी थी। मुझे किसी से कोई मतलब बनी है। मेरे खिलाफ अरविंद ने झूठा केस दर्ज करवाया हुआ है। जब कोई मुझसे सवाल पूछेगा, मैं उसे जवाब देने के लिए तैयार हूं।
अंजू ने दावा किया कि जब वह पाकिस्तान जा रही थी तो सिर्फ एक हफ्ते के लिए जाना था। उसका प्लान कुछ और ही था, लेकिन वहां जाकर कुछ ऐसी स्थितियां पैदा हो गईं कि वह ज्यादा समय तक रुकी और नसरुल्लाह से शादी करनी पड़ी। उसने बताया, ”मैंने सोचा था कि नसरुल्लाह को भारत लोकर माता-पिता से मिलवाती और फिर शादी करते, लेकिन सबकुछ बहुत अचानक हो गया।” उसने आगे बताया, ”यदि मेरे बच्चे पाकिस्तान में रहना चाहेंगे तो मैं उन्हें लेकर वापस पाकिस्तान लौट जाऊंगी, लेकिन यदि वे भारत में ही रहना चाहेंगे तो वे वहीं रहेंगे।”