छत्तीसगढ़:- मध्य प्रदेश के बालाघाट स्थित केरझारी वनक्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक महिला समेत दो इनामी नक्सली मारे गए. इनकी पहचान सजंती उर्फ क्रांति और रघु उर्फ शेरसिंह के रूप में हुई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सुरक्षा बलों की वीरता की सराहना करते हुए नक्सल विरोधी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को उचित इनाम देने की घोषणा की है
बालाघाट पुलिस ने बताया कि 38 वर्षीय सजंती पर 29 लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं, 52 वर्षीय रघु पर 14 लाख रुपये का इनाम था. दोनों के खिलाफ मध्य प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आगजनी से संबंधित मामले दर्ज किए गए थे. गोलीबारी में कुछ नक्सली घायल हो गए हैं। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक 12 बोर की राइफल और कुछ जरूरत की चीजें बरामद हुईं हैं. मारे गए नक्सलियों के खिलाफ अन्य राज्यों में दर्ज आपराधिक मामलों का विवरण इकट्ठा किया जा रहा है. सीआरपीएफ और हॉक फोर्स के जवान अभी भी इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
मंगलवार की सुबह भी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक महिला समेत 10 नक्सलियों को ढेर किया है. बीजापुर पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत लेंड्रा गांव के जंगल में हुई. सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में एक महिला नक्सली समेत 10 नक्सलियों को मार गिराया. गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना मिलने के बाद सोमवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.
बीजापुर पुलिस ने बताया कि दल जब लेंड्रा गांव के जंगल में था, तभी मंगलवार सुबह छह बजे नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से भाग गए. बाद में जब घटनास्थल की तलाशी के दौरान वहां नौ नक्सलियों के शव, एक एलएमजी, एक 303 राइफल, एक 12 बोर की बंदूक, बड़ी संख्या में बीजीएल लांचर और अन्य हथियार तथा विस्फोटक पदार्थ बरामद किए गए. मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है.