नई दिल्ली: देश में मजदूर और श्रमिकों की कमी नहीं है। लेकिन परेशानी जब आती है। ये लोग अपने हुनर को विकसित नहीं कर पाते हैं। और सही जगह अपने आप को स्थापित नहीं कर पाते हैं। इसमें इन्हें सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज सरकार ग्रामीण लेकर शहरी अंचल में लोगों के लिए खास योजनाएं चल रही है। जिस हाल ही में शुरू किया गया विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लोगों के जीवन पर खरी उतर रही है। खास बात है इसमें 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा रही है।
हाल ही में शुरू की गई विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना उत्तर प्रदेश में रंग ला रही है। इसमें सरकार के नियम के तहत कई लोगों को लाभ दिया जा रहा है। बता दें कि इस स्कीम में राज्य सरकार द्वारा मजदूरों और श्रमिकों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 10,000 रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जा रही है।
वही इस योजना के तहत राज्य के प्रवासी श्रमिकों, पारंपरिक कारीगरों और जैसे-बढ़ई, दर्जी टोकरी बनाने वाले,लोहार, कुम्हार, नाई, मोची, सुनार, हलवाई जैसे कुशल कामगारों लाभ दिया जाएगा। साथ ही कारीगरों और शिल्पकारों को निशुल्क प्रशिक्षण और काम आने वाले संबंधित टूल किट भी फ्री में मिलते है। हालांकि इस योजना में लाभ लेने के लिए आपको पात्रता होनी चाहिए।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान के लिए ये है पात्रता
इसके लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
इसमें आवेदन करने हेतु किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
इस योजना के तहत आवेदन की उसके परिवार का कोई भी सदस्य केवल एक बार ही इसका लाभ लेने के योग्य होगा।
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के आवश्यक दस्तावेज
आधार कार्ड
पैन कार्ड
आय और जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बैंक पासबुक
मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो
ऐसे करें विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में अप्लााई
विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में अप्लााई करने के लिए आप उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन की आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं। अगर आप ने विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना ने आवेजन कर दिया है, तो प्राप्त हुए रजिस्ट्रेशन नंबर से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। यहां पर एप्लीकेशन नंबर डालते ही आपको आपके भरे गए ऑनलाइन आवेदन को देख सकते हैं कि आपका स्टेटस मिल जाएगा।