रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार भारत जोड़ो न्याय यात्रा के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु प्रदेश संयोजकगण एवं जिलेवार पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये है। प्रदेश संयोजकगण पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री एवं विधायक उमेश पटेल है।
जिलेवार पर्यवेक्षकगण रायगढ़ चंद्रदेवराय, अनिल अग्रवाल, सक्ति गुरूमुख सिंह होरा, गुलाब कमरो, जांजगीर-चांपा शैलेष पाण्डेय, विनय भगत, कोरबा नोबेल वर्मा, यू.डी. मिंज, सरगुजा सफी अहमद, डॉ. जे.पी श्रीवास्तव, सूरजपुर डॉ. प्रेमसाय सिंह, पारसनाथ राजवाड़े, बलरामपुर डॉ. प्रीतम राय, द्वितेन्द्र मिश्रा है।