नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने की राह देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मध्य प्रदेश के 21 जिलों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले मकानों को स्वीकृति मिल गई है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के 21 जिलों में 33138 आवासों को बनाने की मंजूरी दी है। इन पक्के मकानों को द्वितीय चरण के लिए स्वीकृत किया है। जिन गरीबों के पक्के मकान नहीं बने हैं उन्हें जल्दी ही पक्के मकान की सौगात मिलने वाली है। मध्य प्रदेश में पहले चरण के अंतर्गत 1 लाख 54 हजार आवासों को मंजूरी मिली थी।
एमपी में 21 जिलों में बनेंगे आवास
जानकारी के मुताबिक द्वितीय मैं मध्य प्रदेश के रायसेन में 29, जबलपुर 42, दतिया 110, सिवनी 117, नरसिंहपुर 158, छिंदवाड़ा 202, ग्वालियर 266, बालाघाट 401, विदिशा 448, श्योपुर 7561, शिवपुरी 5154, उमरिया 4092, शहडोल 2591, अशोकनगर 2294, गुना 2084, सिंगरौली 1895, डिंडोरी 1532, अनूपपुर 1522, सीधी 1042, मंडला 903, मुरैना 695 आवास को मंजूरी दी है।