नई दिल्ली:– कुंडली में राहु -केतु की क्रिया होने से जिंदगी उथल-पुथल सी हो जाती हैं और बनते हुए काम बिगड़ने लगते है। राहु के दुष्प्रभाव से बचना मुश्किल हो जाता है इस वजह से जीवन में आर्थिक और मानसिक परेशानियां बढ़ने लगती है। कई बार ऐसा होता हैं कि, हम अपनी वाणी पर भी कंट्रोल नहीं कर पाते हैं जिस वजह से हमारा स्वभाव क्रोधी हो जाता हैं इस वजह से हमारे दोस्त बनने की बजाय दुश्मन बन जाते है। इसलिए आज हम आपको ऐसी ही चांदी के गिलास में पानी पीने के उपाय के बारे में बता रहे है जो आपके लिए फायदेमंद होने के साथ राहु के दुष्प्रभाव को कम करते हैं।
जानिए क्या हैं चांदी का ज्योतिष में महत्व
आपको बताते चलें, ज्योतिष में चांदी को पवित्र धातु का दर्जा दिया गया है, ये चंद्रमा और शुक्र का कारक है जिसमें चंद्रमा मजबूत होने से मानसिक तनाव कम होता है और व्यक्ति को शांति मिलती है। वहीं शुक्र की मजबूती धन, वैभव और संपन्नता लेकर आती है। ज्योतिषीय उपायों के अनुसार यदि व्यक्ति रोजाना चांदी के गिलास में पानी पिए तो काफी लाभ होता है इसके अलावा अगर पानी के साथ नियमित रूप से एक तुलसी का पत्ता भी निगल लिया जाए तो ज्यादा तेजी से लाभ जीवन में मिलते है।
जानिए चांदी के गिलास में पानी पीने के फायदे
आपको बताते चलें कि, चांदी के गिलास में पानी पीने के कई सारे फायदे होते हैं जो इस प्रकार है…
1- अगर आप चांदी के गिलास में पानी पीते हैं तो, इसके तत्व से इम्यून सिस्टम को मजबूत होता हैं। कहते हैं जो भी खाना-पीना खाया हैं वह हमारे शऱीर में धातु का अंश अंदर आ जाता है।
2- कहते हैं कि, चांदी का बर्तन बैक्टीरिया फ्री माना जाता है वहीं पर चांदी के बर्तन में पानी पीने और खाना खाने से इन्फेक्शन से बचाव होता है राजा महाराजाओं के जमाने में इन बर्तन में खाना खाया जाता है।
3- अगर आप चांदी के बर्तन में पानी पीने का नियम रखते हैं तो, इससे आपको मानसिक शांति मिलती है और तनाव का स्तर घटता है और याददाश्त बेहतर होती है इसके अलावा इससे आंखों की समस्याओं से में भी राहत मिलती है।
4- रोज सुबह खाली पेट चांदी के बर्तन में पानी पिया जाए तो मेटाबॉलिज्म दुरुस्त रहता है. पाचन तंत्र मजबूत होता है और शरीर का फैट कम होता है.
5- जैसा कि, हम जानते हैं चांदी का पात्र में नॉन टॉक्सिक होता है पहले के समय में पानी साफ करने के लिए वॉटर फिल्टर नहीं होते थे, तब लोग पानी को साफ और शुद्द करने के लिए चांदी के बर्तनों का प्रयोग करते थे इससे सेहत को फायदा मिलता है।
6- शरीर की आंतरिक सफाई के लिए चांदी के बर्तन में पानी पीना फायदेमंद होता है कहते हैं यह लिवर और किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
7- अगर आप चांदी के गिलास में पानी पीने से सर्दी-जुकाम की समस्या दूर होती है इसके साथ ही ये पित्त दोष को दूर करने में बेहद असरदार होता है.