
पश्चिम बंगाल:- कोर्ट ने इन तीनों को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है । पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में झारखंड कांग्रेस के तीन विधायकों की गाड़ियों से भारी कैश बरामद होने के बाद रविवार को गिरफ्तार किया गया । इसकी जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी । समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक , झारखंड के 3 विधायक को कोर्ट में पेशी से पहले मेडिकल परीक्षण के लिए ले जाया गया और फिर एक अदालत में पेश किया गया । वहीं दूसरी तरफ इस मामले पर रविवार को कांग्रेस पार्टी ने कार्रवाई करते हुए तीनों विधायकों को सस्पेंड कर दिया है । पुलिस ने कहा कि इन तीनों की गाड़ियों से 48 से 50 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है ।कांग्रेस से निलंबित विधायकों में इरफान अंसारी , राजेश कच्छप और नमन बिक्सल कोंगारी रानीहाटी के नेशनल हाईवे 16 पर एसयूवी गाड़ी से जा रहे थे । तभी पुलिस ने उनके वाहनों को चेकिंग के लिए रोका था । कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप इससे पहले कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर झारखंड में सरकार गिराने का आरोप लगाया । जहां पर झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की सरका है । अविनाश पांडे ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शरमा को दोषी ठहराते हुए कहा कि उनके पास फोन की रिकॉर्डिंग है कि सरमा तीन विधायकों के समर्पक में थे ।