नई दिल्ली:– टी-20 विश्व कप के अपने तीसरे मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया। नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को यूएसए के खिलाफ मैच की पहली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने शयन जहांगीर को LBW आउट कर दिया। इस झटके से अमेरिकी टीम अभी उबरी भी नहीं थी कि आखिरी गेंद पर एंड्रीज गौस भी उनका शिकार बन गए। इस तरह अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप के किसी मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले और भारतीय बॉलर बन गए। पहला ओवर खत्म होने के बाद यूएसए का स्कोर 3/2 हो चुका था।
पहले ओवर में अर्शदीप के नाम डबल विकेटभारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ग्रुप ए के मैच में अमेरिका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम बिना बदलाव के उतरी तो अमेरिका के कप्तानी मोनांक पटेल चोट के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में कप्तानी आरोन जोन्स कर रहे हैं। अपने कप्तान रोहित शर्मा के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी के फैसले को अर्शदीप सिंह ने पूरी तरह सही साबित कर दिया। पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी मूल के बल्लेबाज शयन जहांगीर बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। क्रीज पर उतरे नए बल्लेबाज एंड्रीज गौस आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में इस ओवर में आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। लेंथ में डाली गई छोटी गेंद को बल्लेबाज ने पुल शॉट लगाना चाहा और ऐसे में मिड ऑफ पर मुस्तैद हार्दिक पंड्या ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की।