नई दिल्ली:- दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा होना है। खबरों की मानें, तो बीजेपी दिल्ली विधानसभा का चुनाव बिना सीएम चेहरे के ही लड़ेगी। जिसको लेकर पूर्व सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि बिना दूल्हे की बारात है, भाजपा चेहरा क्यों नहीं दे रही है। किसके नाम पर दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। जनता जानना चाहती है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा कि BJP अध्यक्ष नड्डा ने संसद में हमारे पूर्वांचली भाइयों की रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से तुलना की है। इसलिए दिल्ली का पूरा पूर्वांचली समाज अब बीजेपी को आगामी विधानसभा चुनावों में जवाब देगा। हालांकि, केजरीवाल के इस तंज पर बीजेपी का अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है।
अरविंद केजरीवाल है आम आदमी पार्टी के सीएम फेस
बता दें कि आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं आप की ओर से अरविंद केजरीवाल सीएम फेस है। जबकि, कांग्रेस ने 21 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दे दिया है। हालांकि, कांग्रेस ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है। वहीं बीजेपी ने न तो अब तक उम्मीदवारों की घोषणा की है और न ही सीएम चेहरे का ऐलान किया है। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ताओं उम्मीदवारों की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, ताकि वह आगामी चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के लिए वोट मांग सके।