लखनऊ : ज्योति मौर्य का केस तो आपको याद ही होगा, जहां उसके पति ने उसे पढ़ाया लिखाया और SDM बनने में उसकी मदद की। इसके बाद ज्योति मौर्य ने अपने पति को छोड़ दिया और दूसरे अधिकारी के साथ रहने लगी। इस मामले के सामने आने के बाद मीडिया और लोगों में इसकी खूब चर्चा रही। यह मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि, ऐसा ही एक और मामला यूपी के फतेहपुर से सामने आ गया।
इस मामले में एक युवक ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी पत्नी को मजदूरी कर पढ़ाया-लिखाया और पत्नी को ग्राम पंचायत में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। अब वह पति को छोड़कर ग्राम पंचायत सचिव के साथ रहने लगी है। वह बच्चों को भी साथ ले गई है। युवक का आरोप है कि जब वह पत्नी और बच्चों से मिलने चित्रकूट से फतेहपुर आया तो उसके साथ मारपीट की गई। पीड़ित युवक ने डीएम और एसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है।
पति ने पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि चित्रकूट के रैपुरा गांव के रहने वाले सीताशरण पांडेय हाल ही में कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को शिकायत देते हुए बताया कि उनकी शादी गांव लोढ़वारा की नीलम से 6 मार्च, 2011 को हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था। दोनों के दो बच्चे हैं. युवक का आरोप है कि मजदूरी कर अपनी कमाई से ससुराल में मकान बनवाया और पत्नी को पढ़ा-लिखा कर नौकरी के लिए आवेदन कराया। फिर पत्नी को 16 दिसंबर, 2019 को फतेहपुर के बहुआ ब्लॉक में मिशन प्रबंधक के पद पर नौकरी मिल गई। फिर नीलम दोनों बच्चों के साथ बहुआ कस्बे में रहने लगी।