लंबे समय से पदोन्नति का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों को जल्द ही नए साल की सौगात मिलने वाली है। दरअसल शिक्षा विभाग आज से सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग शुरू करेगी, जिसके बाद 31 दिसंबर को पदोन्नति की सूची जारी कर दी जाएगी। इससे पहले 4 बार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग निरस्त की जा चुकी है।जिले में तैनात 800 से ज्यादा सहायक शिक्षकों को पदोन्नत किया जाना है, लेकिन काउंसलिंग निरस्त होने के चलते पदोन्नति अटकी हुई है।
लेकिन अब शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग करने का फैसला कर लिया है और आज से काउंसलिंग शुरू होगी।शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सहायक शिक्षकों की काउंसलिंग 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा, जिसके बाद 31 दिसम्बर पदोन्नत सहायक शिक्षकों की सूची जारी कर दी जाएगी। यानि नए साल में सहायक शिक्षकों को बड़ी सौगात मिल सकती है।